आचार्य विनोबा भावे की मनायी जयंती

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को आचार्य विनोबा भावे की 129वीं जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:19 PM

हजारीबाग.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को आचार्य विनोबा भावे की 129वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की. डॉ मोइत्रा ने कहा कि 1992 में हजारीबाग में स्थापित विश्वविद्यालय आचार्य विनोबा भावे के नाम पर स्थापित भारत का इकलौता विश्वविद्यालय है. वर्ष 2004 से प्रत्येक वर्ष आज के दिन राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर आचार्य को श्रद्धा पूर्वक याद करने का कार्य किया जाता रहा है. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ अजय बहादुर सिंह, शिक्षा शास्त्र विभाग के डॉ मृत्युंजय प्रसाद, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ विजय कुजूर के अलावा शोधार्थी महेंद्र पंडित, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार विश्वकर्मा, विकास कुमार रवि, अंजन लकड़ा, विजय चौधरी, मो फजल व अनिल रविदास और दोनों विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version