धर्म की परिभाषा, अपने बचना सबको बचाना : केपी यादव

श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137वां आविर्भाव दिवस रविवार को सत्संग केंद्र कोर्रा में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 5:39 PM

श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 137वां आविर्भाव दिवस मना

हजारीबाग.

श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137वां आविर्भाव दिवस रविवार को सत्संग केंद्र कोर्रा में मनाया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग शामिल हुए. सुबह 4:30 बजे प्रभातफेरी, 5:34 बजे प्रार्थना विनती के बाद भजनांजलि कार्यक्रम के साथ 7:05 बजे जन्म लग्न किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. दोपहर 12:30 बजे धर्मसभा प्रारंभ हुई. कृति प्रभो, राजेश कुमार, विनय कुमार पासवान, प्रदीप परिमल, ललिता ने भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया. मातृ सम्मेलन कार्यक्रम में ललिता, मृदुल, मिलन माला, राधा देवी ने नारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने पति की उन्नति के लिए सास-ससुर की सेवा से कभी विमुख न हो. केपी यादव सहप्रति ऋत्विक ने कहा कि अपने बचना, सबको बचाना, उसको ही धर्म समझना. सत्संग में भंडारे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बलदेव यादव, राजेश कुमार पासवान, चंदन पासवान, बिनोद गुप्ता, संजय सिंह, पवन सिंह, एके सिंह, वीरेंद्र प्रजापति, राजीव चौधरी, शंकर दीप सिंह, मधु मनोहर, प्रकाश पासवान, दिलीप सिंह, मुकेश मुकेश कुमार, सुशील पासवान, शंभू गुप्ता, संजय यादव, उषा गुप्ता, उषा केसरी सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका रही. संध्या 5:50 बजे संध्याकालीन प्रार्थना के साथ सत्संग की समाप्ति हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version