कोबरा बटालियन ने नक्सली समस्या समाप्त करने में अपने प्राणों की आहूति दी : कमांडेंड
203 कोबरा बटालियन का 16वां स्थापना दिवस रविवार को कोबरा मुख्यालय में मनाया गया.
203 कोबरा बटालियन ने 16वां स्थापना दिवस मनाया प्रतिनिधि, बरही 203 कोबरा बटालियन का 16वां स्थापना दिवस रविवार को कोबरा मुख्यालय में मनाया गया. उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव व कोबरा वाहिनी के कमांडेंट पवन सिंह ने किया. विधायक अकेला यादव ने कहा कि कोबरा वाहिनी का मुख्यालय बरही में होने से बरही के साथ-साथ पूरे उत्तर झारखंड के लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. हमें कोबरा के जवानों के अनुशासन से सीख लेनी चाहिए. कमांडेंट पवन सिंह ने कहा कि स्थापना के 16 वर्षों में 203 कोबरा बटालियन ने झारखंड से नक्सली समस्या को समाप्त करने व शांति बहाल करने में अपने कई जवानों की आहूति दी है. कार्यक्रम में शाहिद सिपाही जीडी हिम्मत सिंह शेखावत, जयमल सिंह, सत्य प्रकाश देशवाल, मुकेश कुमार बुनकर, बलेन हरिजन को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया जिसमें कोबरा के जवान सपरिवार शामिल हुए. साथ ही खेल, रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. माैके पर द्वितीय कमान पदाधिकारी गौरव कुमार, रेंजर कमलेश सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, छट्ठू गोप, सुनील साहू, अशोक सिंह, राजू राणा, बीरेंद्र यादव, वनपाल दीपक कुमार, शिशिर मिंज सहित अन्य कोबरा के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है