स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी ने मनाया वार्षिकोत्सव

स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी का 17वां वार्षिकोत्सव पैराडाइज रिसॉर्ट में मनाया गया. लता मंगेशकर के गीतों ने विशेष छटा बिखेरी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:18 PM
an image

हजारीबाग.

स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी का 17वां वार्षिकोत्सव पैराडाइज रिसॉर्ट में मनाया गया. लता मंगेशकर के गीतों ने विशेष छटा बिखेरी. वार्षिकोत्सव में शास्त्रीय संगीत, नृत्य और समकालीन विधाओं की प्रस्तुतियां हुईं. दिवंगत रंगकर्मी निशिकांत सिंह की स्मृति को समर्पित किया गया. मुख्य अतिथि एंथ्रोपोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रो सह विभावि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ जॉनी रूफिना तिर्की और विशिष्ट अतिथि केबी महिला कॉलेज सीएनडी विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ निकुंज नीलिमा थीं. डॉ विपिन कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. एकेडमी के निदेशक प्रतिभानंद सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन डॉ रोजीकांत ने किया. सुनील सोनी निर्देशित नृत्य गणेश वंदना हुआ. लता मंगेशकर नृत्य सिक्रेट सुपर स्टार डांस ग्रुप द्वारा किया गया. लता मंगेशकर के सदाबहार गीतों पर विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक प्रतिभानंद सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version