000 स्थापना दिवस आत्म निरीक्षण और आत्म चिंतन का अवसर : राज्यपाल 47 सेवानिवृत्त कर्मचारी समेत दो विद्यार्थी सम्मानित

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस मंगलवार को विभावि के विवेकानंद सभागार में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:54 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 33वां स्थापना दिवस

47 सेवानिवृत्त कर्मचारी समेत दो विद्यार्थी सम्मानित

प्रतिनिधि, हजारीबाग

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस मंगलवार को विभावि के विवेकानंद सभागार में मनाया गया. उदघाटन राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने किया. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का स्थापना दिवस आत्म निरीक्षण और आत्म चिंतन का अवसर होता है. सोचना चाहिए कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसमें कहां तक सफल हुए हैं और किन क्षेत्रों में और प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि आपके पास जो व्यवस्था है उसी में और अच्छा करेंगे. विद्यार्थियों को कैसे ऊंचाई पर ले जाएंगे इसपर आप सभी काम करेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ मिथलेश कुमार सिंह और डॉ जॉनी रूफिना तिर्की ने किया. राज्यपाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

कई जिलों में उच्च शिक्षा को मिला बढ़ावा : सांसद

सासंद मनीष जायसवाल ने कहा कि विभावि के विकास के लिए मैं हमेशा आगे खड़ा हूं. पहले भी मैंने विभावि के विकास के लिए कई कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि विभावि स्थापना काल से अब तक एक लंबी यात्रा तय किया है. विभावि के कारण ही कई जिलों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिला है. विभावि में कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. पीएम उषा के तहत विभावि को लगभग 100 करोड़ रुपये मिला है. उन्होंने नैक ग्रेडिंग, स्पोर्ट्स व नये पाठ्यक्रम लागू करने के क्षेत्र में और अच्छा करने पर बल दिया.

कुलपति ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम की दी जानकारी

विभावि कुलपति आइएएस सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने विभावि अंतर्गत आनेवाले कॉलेज व विभावि में चल रहे व्यवसायिक पाठ्यक्रम का परिचय दिया. पीएम उषा योजना के तहत प्राप्त राशि, 2024 में हुए नैक मूल्यांकन, राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विद्यार्थियों की भागीदारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि विभावि में ओल्ड पेंशन स्किम लागू कर दिया गया है. ग्रेच्यूटी की राशि बढ़ाकर 20 लाख कर दी गयी है. पेंशन और पारिवारिक पेंशन के कार्यों को अपडेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभावि के सभी कार्यों में विभावि के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी, प्राचार्य का साहयोग प्राप्त है. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी याद करते हुए कहा कि इनका भी योगदान विभावि के विकास में रहा है. विभावि कुलसचिव डॉ एम आलम ने पिछले एक वर्ष में विभावि की उपलब्धि व विभावि में चल रहे गतिविधियों के बारे में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया.

सेवानिवृत्त कर्मचारी और विद्यार्थी सम्मानित

विभावि स्थापना दिवस समारोह में पिछले एक वर्ष के अंदर सेवानिवृत्त होनेवाले 47 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. एनएसएस अवाॅर्ड प्राप्त विद्यार्थी अभिषेक रंजन को स्मृति चिह्न देकर और विकास कुमार राय को खेलो इंडिया में अव्वल प्रदर्शन के लिए 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बिनोद बिहारी कोयलांचल विवि के कुलपति डॉ आरके सिंह, विभावि प्रॉक्टर प्रो मिथलेश कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ एम आलम, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, विभावि परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील कुमार दुबे, कुमार विकास, अनिल उरांव, डॉ शत्रुध्न पांडेय, वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

सम्मानित होनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी

सेवानिवृत्त होनेवाले 47 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसमें डॉ एलपी मिश्रा, डॉ जनक मिश्र, डॉ प्रकाश चंद्र देवथरिया, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ गोपाल शरण पांडेय, डॉ सरिता सिंह, डॉ सुरेशचंद्र जैन, राघवेन्द्र नाथ झा, डॉ सावित्री शर्मा, डॉ अमरकांत सिंह, डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ सीटीएन सिंह, डॉ श्यामसुंदर प्रसाद सिंह, डॉ सीताराम वर्णवाल, डॉ शारदा शर्मा, डॉ कृष्णचंद्र दूबे, रघुवंश सिंह, डॉ रणधीश कुमार कर्ण, नरसिंह महतो, विजय कुमार, राजकुमारी, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, जयप्रकाश नारायण, नंदलाल महतो, प्रभा देवी, महेश राम, रामाशीष प्रसाद, मंगलेश्वर उरांव, त्रिवेणी सिंह, अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version