युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय को प्रथम पुरस्कार
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ मेरू में 35वीं संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता हुई. सात विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुए.
बीएसएफ मेरू में 35वीं संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता
हजारीबाग.
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ मेरू में 35वीं संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता हुई. सात विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने संसदीय कार्यवाही का जीवंत प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिरीक्षक कमलजीत सिंह बान्याल को केंद्रीय विद्यालय टाटा के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने सम्मानित किया. प्रथम पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ रांची को मिला. जबकि द्वितीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय बोकारो व तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय मेसाबुल्ला को दिया गया. निर्णायक मंडल में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सुजाता मिश्र व आशुतोष कुमार शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक सिद्धार्थ मनीष कुमार शुक्ल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय मेरू के शिक्षक, शिक्षिका व सुरक्षा बल के अधिकारी, कर्मचारी की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है