नाई समाज ने मनाया 37वां स्थापना दिवस

भारतीय नाई समाज का 37वां स्थापना दिवस कर्पूरी चौक नूरा में मनाया गया. मुख्य अतिथि भारतीय नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 5:45 PM

हजारीबाग.

भारतीय नाई समाज का 37वां स्थापना दिवस कर्पूरी चौक नूरा में मनाया गया. मुख्य अतिथि भारतीय नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर अधिवक्ता ने की. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि इस संगठन की स्थापना दो सितंबर 1987 को हुआ था. तब से अभी तक समाज का सभी कार्य भारतीय नाई समाज बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है. स्थापना दिवस पर रूढ़िवादी परंपरा को छोड़ने का संकल्प लेना होगा. राजनीतिज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर समाज के उत्थान का कार्य करना होगा. मुन्ना ठाकुर ने संकल्प लिया कि सामाजिक कार्य करने के लिए, वृद्धाश्रम, गुरुकुल, अनाथ आश्रम, मूकबधिर स्कूल में बाल दाढ़ी का कार्य निशुल्क करेंगे. समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष सीता राम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद ठाकुर सहित अन्य कई समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version