शहीद महेंद्र प्रताप सिंह की कुर्बानी कोई नहीं भूल सकता : फागू बेसरा
मुक्ति दूधमनिया में मंगलवार को शहीद महेंद्र प्रताप सिंह का 41वां शहादत दिवस मनाया गया.
दूधमनिया में शहीद महेंद्र प्रताप सिंह का 41वां शहादत दिवस मनाया गया
टाटीझरिया.
मुक्ति दूधमनिया में मंगलवार को शहीद महेंद्र प्रताप सिंह का 41वां शहादत दिवस मनाया गया. शहीद की पत्नी गायत्री, पूर्व जिप सदस्य सह बीस सूत्री अध्यक्ष रवि सिंह, राहुल सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री सह केन्द्रीय महासचिव फागू बेसरा, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, केन्द्रीय सचिव सह संयोजक मंडली अध्यक्ष संजीव बेदिया, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, युवा नेता गौरव पटेल, नीलकंठ महतो, मासस नेता मिथलेश सिंह, पच्चू राणा, देवचंद महतो, कपिलदेव चौधरी आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.मुख्य अतिथि फागू बेसरा ने कहा कि शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह की जबतक सांस रही वह यहां के लोगों के लिए जमीदारों, सूदखोरों से लड़ते रहे. उनकी कुर्बानी भूल नहीं सकते. रवि सिंह ने कहा कि मुक्ति दुधमनियां को हमारे पिता जी ने मुक्त किया. इसी की वजह से इसका नाम मुक्ति दुधमनियां रखा गया. झामुमो युवा नेता गौरव पटेल के नेतृत्व में विष्णुगढ़ से टाटीझरिया मुक्तिदुधमनियां तक बाइक रैली निकाली गयी. मौके पर प्रखंड सचिव, जगदीश चंद्र यादव, योधी प्रसाद यादव, नारायण प्रसाद, अरूण राम, लक्ष्मण यादव, राजेश यादव, सनोज अगेरिया, कुलेश्वर महतो, गणेश यादव, मालती देवी, दीपचंद यादव, परमेश्वर महतो, ननकी देवी, बंशी मांझी, मुलचंद ठाकुर, विजय ठाकुर, बालेश्वर महतो, उमेश ठाकुर, भोला भुईंया, बासो साव, छोटन साव, रूपण साव, केदार यादव, अर्जुन गंझू, चरकु ठाकुर, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है