हजारीबाग.
प्रशासन अभिलंब महुदी मार्ग से रामनवमी झंडा निकालने का लाइसेंस निर्गत करें. इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो बजरंग दल पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. उक्त बातें बजरंग दल के प्रांत मिलान प्रमुख संजय चौबे ने शनिवार को पत्रकारों से कहीं. कहा कि महुदी में घटित घटना का विरोध तेज हो गया है. वर्ष 2018 में दोनों समुदायों के बीच बैठकर तत्कालीन प्रशासनिक पदाधिकारी ने सद्भावना यात्रा के तहत जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इसमें दोनों समुदाय के लोग महुदी मार्ग से तिरंगा झंडा व महावीर झंडा के साथ यात्रा निकाली थी. उसके बाद कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई थी. कोरोना महामारी के बाद जिला प्रशासन को रामनवमी झंडा जुलूस मार्ग को सुचारू रूप से पार करवाना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने नहीं कराया. समय-समय पर समाज को प्रताड़ित करते रहा. प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रमुख मुकेश मालाकार, अभिनव कुमार, जिला सत्संग प्रमुख सहदेव गुप्ता, योगेंद्र कुमार, उमेश गुप्ता, मुकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है