बादम में जेएसएलपीएस की आमसभा
बादम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आजीविका महिला स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा हुई.
बड़कागांव.
बादम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आजीविका महिला स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा हुई. अध्यक्षता जेएसएलपीएस के बीपीएम रामप्रकाश कुमार ने की. संचालन जीसीआरपी गिनी वर्मा व संगीता कुमारी ने किया. इसकी शुरुआत बड़कागांव प्रमुख फुलवा देवी, जिप सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, पंसस रमणिका देवी, रंजीत चौबे, मुखिया सुनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, भीखन महतो सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. आमसभा में बादम संकुल के वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा जोखा प्रबंधक संजू कुमारी व लेखापाल गीता देवी प्रस्तुत किया गया. लेखा-जोखा में विभिन्न 30 माध्यमों से आय व विभिन्न 40 माध्यमों से खर्च किये गये एक करोड़ 63 लाख 70195 रुपये का लेनदेन हुआ. प्रमुख फुलवा देवी ने कहा कि जेएसएलपीएस झारखंड सरकार की एक संस्था है, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से मजबूती प्रदान कर सशक्त बना रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है