प्रदर्शनी को देख अतिथियों ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया
हजारीबाग.
संत स्टीफेंस प्लस टू स्कूल में शनिवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी टेक्टोपिया 2024 का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने लगभग 90 से अधिक मॉडल पेश किया. विज्ञान प्रदर्शनी में खासकर सामाजिक विज्ञान, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं क्रिएटिव मॉडल के साथ-साथ मेडिसिनल प्लांट्स की भी प्रदर्शनी पेश किया. मुख्य अतिथि डीआईजी पर्सनल झारखंड नौशाद आलम एवं अनुभवी जर्नलिस्ट एवं विज्ञान शोधकर्ता डॉ रवींद्रनाथ तिवारी विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी को देखा और विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाया. स्कूल की प्राचार्या कल्पना बारा ने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई, खेलकूद के साथ-साथ शोध और क्रिएटिव सोच का होना जरूरी है. इसके लिए स्कूल के बच्चों को हर संभव मदद दी जायेगी, शिक्षकों व छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है