विनय कुमार पाठक विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के हेठली बोदरा गांव स्थित मुखर्जी पुल के पास वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगेगी. प्रत्येक वर्ष लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं और यहां का सुंदर और आकर्षक दृश्य का लुप्त उठाते हैं. विष्णुगढ़-बगोदर रोड में ऊपरैली बोदरा एवं चौथा के रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है. प्रखंड मुख्यालय विष्णुगढ़ से इसकी दूरी लगभग 10 किमी है. मुखर्जी पुल के नीचे से बहता हुआ जमुनिया नदी का पानी और यहां का जंगल झाड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. प्रकृति का छटा बिखेरता यह स्थान पिकनिक मनाने वाले लोगों को लिए काफी आकर्षक एवं पसंदीदा जगह है. बगोदर और आसपास से काफी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. पुल के नीचे से जमुनिया नदी का बहता हुआ पानी और इसके आसपास जंगल झाड़ देखते ही बनता है. इस स्थान पर तोता का कौतूहल बराबर रहता है. काफी संख्या में तोता होने के कारण इसे तोता नगरी भी कहा जाता है. यह इलाज चारों ओर जंगल से घिरा है. मुखर्जी पुल के सामने भगवान शंकर का मंदिर भी अवस्थित है. पिकनिक मनाने के लिए आने वाले लोग यहां स्नान करके पूजा अर्चना करते हैं और फिर पिकनिक का आनंद उठाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है