एसोसिएशन ने विभावि मुख्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

विभावि में द एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एंड टेक्निकल टीचर्स ने मंगलवार को विभावि मुख्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चार बजे शाम को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:45 PM
an image

हजारीबाग.

विभावि में द एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एंड टेक्निकल टीचर्स ने मंगलवार को विभावि मुख्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चार बजे शाम को किया. इसमें विभावि में चल रहे व्यवसायिक पाठ्यक्रम के शिक्षक भाग लिया. एसोसिएशन ने पूर्व में विभावि प्रशासन को अपना मांग पत्र सौपा है. शिक्षकों ने बताया कि मांग पत्र सौंपने के बावजूद विभावि प्रशासन चुपी साधे हुए है. उन्होंने बताया कि विभावि प्रशासन हमलोगों के संवैधानिक अधिकारों को नही सुन रहा है. जिसके कारण हमलोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. यह कार्यक्रम 4 बजे, कक्षा समाप्त होने के बाद आयोजित किया गया ताकि इसके कारण विद्यार्थियों को दिक्कत नहीं हो. शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहण करने के बाद इस विरोध में अपनी भागीदारी निभायी. शिक्षकों ने विभावि प्रशासन से मांग किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को गंभीरता से ले और शीघ्र इस मामले पर उचित कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Latest Hazaribagh News : यहां हजारीबाग से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version