जलकुंभी से बिगड़ी जबरा डैम की सुंदरता, लोगों ने कहा- डैम को देख होती है निराशा
हजारीबाग झील के जलाशयों पर हरे रंग की मखमली चादर शहर को बदरंग कर रही है. जलाशयों में फैले जलकुंभी झील के प्राकृतिक स्वरूप को बदल दिया है. झील के पानी में जलकुंभी की परत जम गयी है.
हजारीबाग : हजारीबाग झील के जलाशयों पर हरे रंग की मखमली चादर शहर को बदरंग कर रही है. जलाशयों में फैले जलकुंभी झील के प्राकृतिक स्वरूप को बदल दिया है. झील के पानी में जलकुंभी की परत जम गयी है.
जलकुंभी को फैलने में नालियों से बह रहा गंदा पानी मदद कर रहा है. हालांकि, जलकुंभी को हटाने के लिए नगर निगम ने दशहरा से लेकर छठ तक अभियान चलाया था.
जलकुंभी को फैलने में नालियों से बह रहा गंदा पानी मदद कर रहा है. हालांकि, जलकुंभी को हटाने के लिए नगर निगम ने दशहरा से लेकर छठ तक अभियान चलाया था.