समाज और देश के उत्थान के लिए समर्पित रहे पंडित दीनदयाल : दीपक प्रकाश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सांसद सेवा कार्यालय में बुधवार को मनायी गयी.
सांसद सेवा कार्यालय में मनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रतिनिधि, हजारीबाग पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सांसद सेवा कार्यालय में बुधवार को मनायी गयी. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पंडित दीनदयाल के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की विशेषता ही उसे महान बनाती है और दूसरों को उनकी ओर प्रभावित करती है. पंडित दीनदयाल एक अच्छे चिंतक, संगठनकर्ता और राजनेता थे. समाज और देश के उत्थान के लिए समर्पित रहे. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य था कि राष्ट्रवाद को प्रेरणा, सुशासन और विकास से अंतिम व्यक्ति तक लाभांवित करना. इसी उद्देश्य के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व समाज के लिए न्योछावर कर दिया. मौके पर दिनेश सिंह राठौर, आनंद देव, बटेश्वर प्रसाद मेहता, सुनील साहू, रेणुका कुमारी, किशोरी राणा, रीतलाल यादव, प्रकाश कुशवाहा, विवेक जोशी, राजकरण पांडेय, दीपक मेहता, विक्रमादित, विनोद विश्वकर्मा, अनिल मिश्रा, विजय वर्मा, गुरुदेव गुप्ता, कैलाश साव, ओमकार राय ब्रह्मभट्ट, रंजन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है