Loading election data...

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर बादम ने जमाया कब्जा

शिबाडीह खेल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय फाइनल मैच हुआ. उदघाटन जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 6:08 PM
an image

बड़कागांव.

शिबाडीह खेल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय फाइनल मैच हुआ. उदघाटन जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने किया. फाइनल मैच बादम बनाम चेलंगदाग के बीच खेला गया. दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं. पेनाल्टी शूट में बादम ने चेलंगदाग को 1-0 हराकर खिताब जीत लिया. मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 25 हजार रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता को 15 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज उपविजेता टीम के खिलाड़ी सुनील गंझू व मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी आदिल रशीद को मिला. मैच में रेफरी मो रेहान उर्फ शहंशाह, लाइंसमैन श्रीकांत निराला व वीरेंद्र दास ने निभायी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सांसद मनीष जयसवाल ने 2016 में नमो फुटबॉल की शुरुआत की थी. यह खेल पूरे जिले में व्यापक रूप ले लिया है. मौके पर मूलचंद साव, अनिल मिश्रा, अर्जुन साव, सतेंद्र सिंह, रंजीत कुमार मेहता, शिवशंकर, भवानी प्रसाद, मुकुटधारी महतो, आत्दिय साहू सोनी, खेमलाल महतो, कर्मचारी साव, राजू साव, बेचन साव, बद्रीनारायण सिंह, टुकेश्वर प्रसाद, सुलेखा कुमारी, बासमती देवी, गिन्नी वर्मा, भीखन महतो, महेंद्र महतो, पारसनाथ महतो, कजरू साव, किशोर राणा, सुमन गिरी, राजकिशोर साव, धनंजय प्रसाद धीरज, राजीव रंजन, उदय मेहता, मनीष पांडे, अरुण साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version