हजारीबाग.
जिले में दिव्यांग शिविर आयोजन को लेकर प्रखंड वार तिथि सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से निर्धारित किया गया. 22 जुलाई से आठ अगस्त तक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगेगा. टीम में नेत्र सर्जन डॉ पुष्पा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय, नेत्र सहायक दीपक कुमार, लिपिक दानियल बारला को शामिल किया गया है. शिविर सुबह दस बजे से शुरू होगी. 22 जुलाई को विष्णुगढ के उत्क्रमित मवि बालक चेडरा, केरेडारी में 23 जुलाई को बीआरसी कैंपस केरेडारी, 24 जुलाई को कटकमदाग प्रखंड के बीआरसी खपरियावां में, 25 जुलाई बीआरसी कटकमसांडी में, 26 जुलाई को उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल चलकुशा, 27 जुलाई को मिडिल स्कूल बरकट्ठा, 29 जुलाई को बीआरसी इचाक, 30 जुलाई को बीआरसी दारू, 31 जुलाई को मिडिल स्कूल सिलवार, एक अगस्त को प्लस टू हाई स्कूल बड्कागांव, दो अगस्त को बीआरसी डाडी, तीन अगस्त को बीआरसी चुरचू, पांच अगस्त को प्रखंड कार्यालय चौपारण, छह अगस्त को आइजीएमएस पदमा, सात अगस्त को बीआरसी बरही और आठ अगस्त को बीआरसी होलंग में दिव्यांग शिविर लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है