एलआइसी एजेंट का शव 24 घंटे बाद झील से मिला, हत्या की आशंका

हजारीबाग झील से एलआइसी एजेंट गुप्तेशचंद्र गुप्ता (65 वर्ष) का शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 7:30 PM
an image

हजारीबाग.

हजारीबाग झील से एलआइसी एजेंट गुप्तेशचंद्र गुप्ता (65 वर्ष) का शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया. पिछले 24 घंटे से एलआइसी एजेंट लापता थे. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. एलआइसी एजेंट जादो बाबू चौक बाड़म बाजार का रहने वाले थे. एलआइसी एजेंट के अलावा भारतीय डाक विभाग के अभिकर्ता के रूप में काम करते थे. उसके पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को घर से यह कहकर निकले थे कि पैसा कलेक्शन के लिए जा रहे हैं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर सदर थाना में सनहा दर्ज कराया था. 31 अगस्त की रात 11.30 बजे एलआइसी एजेंट की बाइक व चप्पल झील के किनारे मिली. परिजनों ने झील के पानी में उतर कर खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया. इस दौरान पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रैस करती रही. 1.30 रात तक कई लोकेशनों में मोबाइल एक्टिव पाया गया. मृतक के भाई उमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतक का मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. मृतक के गर्दन में काला धब्बा और जीभ निकला हुआ है. आशंका है कि गुप्तेश चंद्र गुप्ता की हत्या कर शव को झील में फेंक दिया गया. सदर थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version