20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांड़तरी पुल का एप्रोच सड़क टूटी

कांड़तरी पुल का एप्रोच सड़क ध्वस्त हो गया. पुल के दोनों ओर का सपोर्टर 50-50 मीटर बह गए.

बड़कागांव.

कांड़तरी पुल का एप्रोच सड़क ध्वस्त हो गया. पुल के दोनों ओर का सपोर्टर 50-50 मीटर बह गए. जाली भी क्षतिग्रस्त हो गयी. एप्रोच टूट जाने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया. पुल के उत्तर साइड में एप्रोच तीन से 10 इंच फट गया है. करीब 25 मीटर तक एप्रोच सड़क ध्वस्त हो गयी. यह झारखंड की दामोदर नदी की सहायक नदी हहारो है. ग्रामीण इसे कांड़तरी नदी पुल के नाम से जानते हैं. पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विशेष प्रमंडल द्वारा बनाया गया था. 11.98 लाख की लागत से इसका निर्माण 19 जून 2020 को संवेदक अजीत कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया था.

जनप्रतिनिधियों ने लगाया लापरवाही का आरोप

उप प्रमुख वचन देव कुमार का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण एप्रोच सड़क ध्वस्त हो गयी है. सपोर्टर भी बह गया है. एप्रोच सड़क निर्माण के समय ठेकेदार से कहा था कि हहारो नदी में तेजी से पानी बहता है. इसलिए मजबूती से काम किया जाए, लेकिन ध्यान नहीं दिया. इधर, जिप सदस्य सुनीता देवी का कहना है कि बरसात से पहले ही एप्रोच का कुछ भाग फट गया था. बारिश होने के बाद और क्षतिग्रस्त हो गया. ठेकेदार को गार्डवाल देने के लिए कहा गया था, लेकिन नहीं बनाया. जब तक गार्डवाल नहीं बनेगा तब तक रोड सुरक्षित नहीं रहेगा.

बरसात बाद होगी मरम्मत :

अभिकर्ता अनूप दुबे का कहना है कि नया पुल है. सड़क के बीच में महुआ का पेड़ है. इसलिए मिट्टी ठीक से भराई नहीं हो सकी. पेड़ हटाने के लिए वन विभाग को भी सूचना दी गई थी, परंतु पेड़ को नहीं हटाया गया. भारी बारिश के कारण एप्रोच टूट गया है. नदी के तेजधार के कारण सपोर्टर का कुछ भाग बह गया है. बरसात के बाद उसे मजबूती से बना दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें