पदक जीत कर लौटने पर छात्र-छात्राओं का सम्मान

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिवान में आयोजित 35वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के भैया-बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 5:24 PM

क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, कुम्हारटोली का शानदार प्रदर्शन

खिलाड़ियों ने जीते आठ स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य पदक

हजारीबाग.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिवान में आयोजित 35वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के भैया-बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 27 व 28 जुलाई को प्रतियोगिता का आयोजन सिवान में किया गया था, जहां कुम्हारटोली हजारीबाग के भैया-बहनों ने 27 पदक जीते. मंगलवार को विद्यालय की वंदना सभा में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य ब्रजेशकुमार सिंह ने इन बच्चों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बताते चलें कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया-बहनों ने आठ स्वर्ण, नौ रजत, 10 कांस्य पदक जीते हैं. स्वर्ण पदक जीतने वालों में सुहाना रानी, पलक रानी, लकी कुमारी, सृष्टि कुमारी, शौर्य सिंह, आयुष कुमार गुप्ता, अजय सोनी, आर्यन कुमार यादव शामिल हैं. पदक जीतने के साथ ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. रजत पदक प्राप्त करने वाले भैया- बहनों में आरोही रानी, अदिति कुमारी, रिशु कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रतीक कुमार, सत्यम कुमार साहू, वैभव राज, आर्यन कुमार सिंह एवं सागर कुमार और कांस्य पदक जीतने पर ऋषिका कुमारी, अंजली कमारी, तनिश कुमार, रितेश राणा, आनंद कुमार राणा, आशीष कुमार, राहुल शर्मा राहुल कुमार, लकी, सागर कुमार, शुभम कुमार शामिल हैं. भैया- बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में विद्यालय के ताइक्वांडो प्रशिक्षक हेमंत कुमार की भूमिका सराहनीय रही. विद्यालय के भैया- बहनों ने आचार्य रणजीत सिंह यादव एवं राजकुमारी के संरक्षण में प्रतियोगिता में शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version