नदी के तेज बहाव से टूटा छालटा पुल
बड़कागांव पश्चिमी पंचायत स्थित हरदरा नदी (सूर्य मंदिर) का छालटा पुल नदी की तेज बहाव के कारण टूट गया.
अब लंबी दूरी तय कर आना-जाना करेंगे स्थानीय लोग
बड़कागांव.
बड़कागांव पश्चिमी पंचायत स्थित हरदरा नदी (सूर्य मंदिर) का छालटा पुल नदी की तेज बहाव के कारण टूट गया. निर्माण 2009 में तत्कालीन सांसद यशवंत सिन्हा व विधायक लोकनाथ महतो की पहल पर हुआ था. दो अगस्त को नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण पुल टूट गया. हालांकि इस नदी के बगल में मुख्य रोड पर बड़ा पुल बना है. लेकिन छालटा पुल के माध्यम से लोगों को शॉर्ट रास्ता से आवागमन करने में आसानी होती थी. इस पुल के टूटने से अब किसानों व लोगों को मुख्य रोड के पुल होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है. इस पुल के माध्यम से बड़कागांव मध्य पंचायत, पूर्वी पंचायत, पश्चिमी पंचायत, सीकरी पंचायत के लोगों को आना-जाना होता था. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मो तकरीमुला खान, पूर्वी पंचायत के मुखिया विमला देवी जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र छालटा पुल को बनाया जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है