प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला का मामला
गांव के इसराइल मियां ने स्कूल के रास्ते पर ईंट रखकर कर लिया है अतिक्रमण
बरकट्ठा.
कोनहराकला में राजकीय नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल के रास्ते पर हुए अतिक्रमण का विरोध किया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के पथराव में छह बच्चे घायल हो गये. शनिवार की सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल के रास्ते पर किए गये अतिक्रमण का विरोध किया. बच्चे सड़क पर बेंच लगा विरोध करने लगे. बच्चों के समर्थन में गांव वाले भी एकजुट गये. अतिक्रमण करने वाले परिवार के सदस्य और ग्रामीण के बीच पथराव शुरू हो गया. इसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये. ग्रामीणों ने स्कूल के रास्ते में की गयी दीवार को गिरा दिया. सूचना मिलने पर बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया. इस संबंध में अभिभावक किशुन यादव समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना से की.क्या है मामला :
नव प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला में स्कूल आने-जाने वाले रास्ते पर इसराइल मियां पिता रहीम मियां अतिक्रमण किया है. लगभग एक माह पूर्व ईंट रख कर मार्ग को बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोग स्कूल आने-जाने के लिए थोड़ी-थोड़ी जमीन वर्षों पूर्व छोड़ी थी. इस जमीन पर इसराइल मियां जबरन कब्जा कर बैठा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मसले को लेकर पिछले दो-तीन वर्षों से प्रशासन मूक दर्शक है. रास्ते को लेकर दर्जनों बार बैठक हो चुकी है. आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं हुआ.पथराव में घायल हुए बच्चे :
कोनहराकला निवासी तनवीर आलम 11 वर्ष पिता ताज मोहम्मद, अरुण यादव नौ वर्ष पिता किशुन यादव, फरीद रजा 11 वर्ष पिता फारुक अंसारी, सौरभ कुमार 10 वर्ष पिता स्व बासुदेव यादव, तनवीर अंसारी 10 वर्ष पिता तस्लीम अंसारी घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है