किसान, मजदूर, बेरोजगारों के लिए विशेष योजना की जरूरत : डॉ मेहता

जिले में किसान, मजदूर, बेरोजगारो की स्थिति अच्छी नहीं है. आजादी के बाद इनकी स्थिति दयनीय है, जो चिंता का विषय है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:22 PM
an image

हजारीबाग.

जिले में किसान, मजदूर, बेरोजगारो की स्थिति अच्छी नहीं है. आजादी के बाद इनकी स्थिति दयनीय है, जो चिंता का विषय है. सरकार को किसान मजदूर पर विशेष योजना चलाकर सहयोग की जरूरत है. उक्त बातें कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने गुरुवार को सदर प्रखंड के हथामेढी गांव में नुक्कड़ सभा में कहीं. कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेरोजगार विद्यार्थियों को विशेष सुविधा मुहैया करायें. इस दौरान बांका, कुद, रेवाली, बानादाग, कटकमदाग, मसरातू गांव में नुक्कड़ सभा की गयी. कार्यक्रम में सिंघानी मुखिया नारायण कुशवाहा, प्रो राजेंद्र मेहता, लखन प्रजापति, जागेश्वर कुशवाहा, भीम कुशवाहा, तुलेश्वर महतो, सुकुल कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, उदी गोप, सुनील कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version