बड़कागांव में बाइपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू

बड़कागांव में बाइपास सड़क निर्माण की कवायद तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 4:25 PM
an image

बड़कागांव.

बड़कागांव में बाइपास सड़क निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. पथ निर्माण विभाग की विशेष टीम रांची से बड़कागांव पहुंची और स्थल का जायजा लिया. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद भी अधिकारियों के साथ मौजूद थीं. विधायक द्वारा विधानसभा में यह मामला उठाया गया था. इस दौरान एनटीपीसी के अधिकारियों को भी बुलाया गया. एनटीपीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई कर मंतव्य दिया जायेगा. विधायक द्वारा विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद एनटीपीसी ने अधिग्रहण क्षेत्र होने का हवाला देकर बाइपास सड़क निर्माण का विरोध किया था. विधायक द्वारा बड़कागांव में लोगों को हो रही समस्या को जोरदार तरीके से सदन में अवगत कराते हुए बाइपास सड़क निर्माण किसी भी हाल में करने का बात कही थी. बाइपास सड़क निर्माण 14 माइल के पास से लेकर सीकरी टंडवा रोड में मिलाया जायेगा. इसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर के आसपास होगा. जांच स्थल पर मुख्य रूप से विधायक अंबा प्रसाद, अधीक्षन अभियंता पथ निर्माण विभाग रांची कुंडल कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सुभाष प्रसाद, सहायक अभियंता सौरभ कुमार, कनीय अभियंता शाहबाज समद, सहायक अभियंता (साज) रुपेश कुमार दीक्षित, साज रिप्रेजेंटेटिव विजय कुमार के अलावा पंसस प्रभु राम, विशेश्वर नाथ चौबे, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार, चंद्र साव, सुरेश महतो, पदूम साव, ढुभन साव, श्याम भार्गव, मो खालिद, कोमलचंद साव, चेतलाल महतो, सतीश कुमार दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version