21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद सोनपुर में तनाव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

बड़कागांव के महुदी में पुराने रूट से ही रामनवमी जुलूस निकालने की मांग को लेकर सोनपुर गांव में धरना पर बैठे दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ गया.

बड़कागांव.

बड़कागांव के महुदी में पुराने रूट से ही रामनवमी जुलूस निकालने की मांग को लेकर सोनपुर गांव में धरना पर बैठे दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ गया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति भोला महतो का सिर फट गया और बड़कागांव बीडीओ जीतेंद्र कुमार मंडल भी चोटील हो गये. पुलिस ने घायल भोला महतो को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया. हालांकि एसपी ने आंसू गैस के गोले छोड़ने की बात से इंकार किया है. बड़कागांव के सोनपुर और महुदी गांव में विवाद सुलझाने के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह और एसडीओ शैलेश कुमार घटना स्थल पर घंटों मौजूद रहे. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दोषी व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जायेगा.

विवाद का कारण :

प्रशासन ने जिस रूट से रामनवमी का जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाया है उसी रूट से जुलूस निकालने की मांग को लेकर ग्रामीण धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे दो लोगों को पुलिस ने 15 जुलाई की रात हिरासत में लिया. इसमें अमन कुमार और अजय कुमार शामिल हैं. इसके बाद सोनपुर ग्रामीणों के बीच आक्रोश बढ़ गया. तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़कागांव पुलिस अपने दल बल के साथ सोनपुर व महुदी गांव में डटी हुई है.

एसपी ने पत्रकारों को बताया कि मुहर्रम का जुलूस मंगलवार को निकल रहा था. इसी दौरान सोनपुर के ग्रामीण पत्थर चलाने लगे. एसपी ने बताया कि इस दौरान भोला महतो को चोट कैसे लगी यह नहीं मालूम. उन्होंने बड़कागांव के लोगों से अपील की कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए रखें. समस्या के समाधान के लिए गांव मुहल्ले के लोग आपस में वार्ता करें. बाहरी लोग का सहयोग न लें. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या का हल बातचीत से होती है. ईंट-पत्थर फेंकने से समस्या का समाधान नहीं निकल सकता. 40 साल का मामला चार दिन में हल नहीं हो सकता है, इसके लिए समय चाहिए. थाना स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर तक प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी.

21 जुलाई को होगी बैठक : एसडीओ

एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा कि 21 जुलाई को 11 बजे बड़कागांव थाना परिसर में दोनों समुदाय के बीच वार्ता कराने को लेकर बैठक की जायेगी. इस बैठक में दोनों समुदाय के सिर्फ स्थानीय लोग उपस्थित होकर इस विवादित मार्ग को सुलझाने का काम करेंगे. बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गयी. इसमें मुझे हल्की चोट लगी है. स्थिति नियंत्रण में है.

विधायक का पुतला फूंका :

ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का पुतला फूंका. ग्रामीणों का कहना था कि विधायक एक समुदाय विशेष का समर्थन कर रही है. ग्रामीणों ने पुतला फूंका और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.

आइजी बड़कागांव थाना पहुंचे :

घटना की जानकारी पर आइजी माइकल राज एस देर शाम बड़कागांव पहुंचे. उन्होंने थाना में पुलिस पदाधिकारियों से घटना की बाबत जानकारी ली. जानकारी हासिल करने के बाद वह महुदी के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें