बड़कागांव थाना के पास डेली मार्केट का उदघाटन

थाना के समीप डेली मार्केट का उदघाटन गुरुचट्टी के समाजसेवी कीनू महतो ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:26 PM

बड़कागांव.

थाना के समीप डेली मार्केट का उदघाटन गुरुचट्टी के समाजसेवी कीनू महतो ने किया. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बालेश्वर महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद, दामोदर प्रसाद मेहता व बिंदु दांगी शामिल हुए. झमन प्रसाद ने कहा कि 1974 तक बाजार लगा था. फिर से यहां बाजार लगेगा. दामोदर प्रसाद मेहता ने कहा कि यहां पर हर तरह की सब्जियां, चावल, अनाज का क्रय विक्रय होगा. मौके पर शशि कुमार बागे, बिगल किशोर महतो, रविंद्र कुमार, बुद्धि नाथ महतो, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, प्रेमलाल महतो, युगल किशोर महतो, सहेश महतो, घनश्याम कुमार, धूपन महतो, पुरुषोत्तम कुमार, रामदयाल महतो, शुकुल महतो, मदन महतो, मुकेश कुमार, सोलंकी कुमार, दीपू कुमार, संजय प्रसाद, गोपाल कुमार, नारायण आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version