मटवारी में एक मकान से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

शहर के मटवारी पश्चिम गली नंबर-4 के एक भवन के पोटिको के नीचे युवक का शव मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 5:44 PM

हजारीबाग.

शहर के मटवारी पश्चिम गली नंबर-4 के एक भवन के पोटिको के नीचे युवक का शव मिला. मृतक की पहचान बड़कागांव बादम के अभिषेक कुमार पांडेय (23 वर्ष) पिता प्यारे लाल पांडेय के रूप में हुई है. फाइनेंस कंपनी में काम करता था. पुलिस को शव पेट के बल गिरा मिला. मृतक के नाक के पास जमा हुआ खून, दाहिने हाथ की हथेली में जख्म, पैरों में चोट के निशान और गले में काला निशान था. घटना की सूचना पाते ही कोर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत गिरने से हुई है या किसी ने हत्या की है. कोर्रा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मृतक के पिता ने दिया थाना में आवेदन :

मृतक के पिता प्यारे लाल पांडेय ने कोर्रा थाना में हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. दोस्तों पर हत्या करने का संदेह जताया है. आवेदन में कहा है कि जहां मेरा पुत्र का शव मिला है उस घर में सौरभ उर्फ राजा गिरि मार्शल गार्ड के रूप में काम करता है. खाली मकान को देखरेख के लिए सौरभ को रखा गया था. सौरभ शिवपुरी काली मंदिर गली नंबर-1 का रहने वाला है. सौरभ से पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि घटना की रात अभिषेक के साथ चार अन्य दोस्त मिले थे. रात में पुराना बस स्टैंड में मुलाकात होने के बाद गार्ड सौरभ अभिषेक को अपने साथ ले गया. सौरभ के अनुसार रात में खाना खाने के बाद दोनों एक ही कमरे में सो गये. सुबह अभिषेक का शव घर के नीचे पोटिको में मिला.

मामले की अनुसंधान शुरू :

कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि युवक अभिषेक की मौत पाेटिको से गिरने से हुई है या उसकी हत्या हुई है. इस बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. मृतक के पिता द्वारा उठाये गये सवालों पर भी पुलिस गंभीरता से जांच करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version