मृतक तीन युवकों की हुई पहचान
हजारीबाग.
चरही स्थित यूपी मोड़ के पास नौ सितंबर की रात सड़क हादसे में मृतकों की पहचान हो गयी है. सभी मृतक पेटरवार के हैं. मृतकों में राहुल कुमार पिता महेंद्र अग्रवाल, दीपेश मुंडा पिता सुरेश मुंडा, हेमंत कुमार पिता कमलेश प्रसाद का नाम शामिल है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन नौ सितंबर की रात चरही यूपी मोड़ घटना स्थल पहुंच गये थे. राहुल कुमार हुंडई वरना वाहन सर्विस कराने के लिए हजारीबाग आये थे. वाहन को शोरूम में देने के बाद अपने दोस्त के अल्टो कार से पेटरवार लौट रहे थे. इस वाहन में हेमंत कुमार और दीपेश मुंडा बैठे हुए थे. यूपी मोड़ चरही घाटी पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन आठ फीट ऊपर उठ गया. इसी दौरान वाहन में सवार हेमंत और दीपेश मुंडा वाहन से बाहर फेंका गये. दुर्घटना के बाद राहुल कुमार वाहन से निकलकर डिवाडर के रेलिंग से लटक गया. उसी दौरान उसकी भी मौत हो गयी. सांसद प्रतिनिधि रंजन चौधरी और रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव नीरज कुमार घटना की सूचना मिलते ही शव को लाने के लिए अहम भूमिका निभायी. रंजन चौधरी ने कहा कि एनएचआइ यूपी मोड़ को जल्द ब्लैक स्पॉट के रूप में घोषित करें और हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने का प्रयास करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है