हत्या के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज
गाल्होबार में तीन अगस्त की शाम हुई सफरुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले को लेकर मृतका की पत्नी मुनीजा खातून ने विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
विष्णुगढ़.
गाल्होबार में तीन अगस्त की शाम हुई सफरुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले को लेकर मृतका की पत्नी मुनीजा खातून ने विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज है. छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में मुनीजा खातून ने कहा कि उनके पति सफरुद्दीन अंसारी किसी काम के लिए पेक नारायणपुर गए थे. तीन अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे पता चला कि गाल्होबार आंगनबाड़ी केंद्र के पास सफरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही परिवार के सभी लोग घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि सफरुद्दीन अंसारी मृत अवस्था में पड़े है. उनके सिर पर गहरे जख्म का निशान था और गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है