हजारीबाग में केंद्रीय विश्वविद्यालय की हो स्थापना : डॉ अमरदीप

विनोबा भावे विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की दर्जा दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:24 PM

हजारीबाग.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की दर्जा दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगा है. इस संबंध में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. डॉ यादव ने कहा कि हजारीबाग शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति को देखते हुए यह मांग जायज है. हजारीबाग जिला 1833 में बना. गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ जैसे जिला इससे अलग हुए. यह जिला झारखंड के एजुकेशनल हब के रूप में पहचान बना चुकी है. यहां 125 साल पुराना संत कोलंबा कॉलेज, हिंदू हाई स्कूल, जिला स्कूल समेत कई महाविद्यालय व विद्यालय हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किये हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत में सात ऐसे राज्य हैं जहां एक से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. जिसमें उतर प्रदेश में छह, दिल्ली में तीन, तेलांगना में तीन, बिहार में तीन, मध्य प्रदेश, तामिलनाडु और मणिपुर में दो-दो केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. उन्होंने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से संगठित रोजगार सृजन और असंगठित रोजगार की संभावना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में इस जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version