रैयतों का धरना 36 घंटे बाद समाप्त, ट्रांसपोर्टिंग चालू
जोरदाग के गवाट स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे.
केरेडारी. प्रखंड के पचड़ा पंचायत के रैयतों का धरना कंपनी के आश्वासन के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गया. रैयत आउट सोर्सिंग कंपनी ऋत्विक एवं अन्य कोल कंपनियों के विरुद्ध जोरदाग के गवाट स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. धरना समाप्त होने के बाद बंद कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू की गयी. एनटीपीसी के दिवाकर मिश्रा, मनोज बेहरा, रवि कुमार सिन्हा, ट्रांस्पोर्टर मोहन साव ने 21 जनवरी को रैयतों के साथ उपर्युक्त कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक बुला कर समझौता कराने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद धरना 36 घंटे बाद समाप्त हो गया. अध्यक्षता पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साव ने की. संचालन प्रेमरंजन पासवान ने किया. मौके पर जागेश्वर साव, खिरोधर साव, कन्हाई माली, कालो राम, तुलसी साव, संजय कुमार, श्याम देव साव, प्रदीप कुमार, दिनेश महतो, तापेश्वर कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश साव, चेतलाल कुमार, शिवदेव सोनी रैयत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है