हजारीबाग-चतरा मुख्य मार्ग में पगमिल के पास जमा पानी की निकासी को लेकर जिला प्रशासन ने प्रमुखता से संज्ञान लिया है. मंगलवार को जिला प्रशासन की पहल पर पानी निकासी का कार्य शुरू किया गया. इसके लिए नगर निगम और पीडब्लूडी के अधिकारी दिनभर लगे रहे. सीओ मयंक भूषण, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद, निगम के सहायक अभियंता आनंद भूषण समेत कई अधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे. सड़क पर जमा पानी की निकासी करने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढ़े खोदकर पूर्व में बनी नाली की सफाई की गयी. अधिकारियों ने बताया कि पानी निकासी की यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. सड़क के किनारे साज एजेंसी द्वारा नाली का निर्माण किया गया. नाली निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी होने और निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमने की समस्या बन रही है. पानी का निकासी छड़वा डैम की ओर होना है, लेकिन नाली का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण पानी की निकासी बंद है. वैकल्पिक व्यवस्था में पानी कल्लू चौक की ओर नाली में निकासी की जा रही है. इस मार्ग में बारिश होते ही सड़क पर घुटने तक पानी भर जाता है. जिससे आसपास रहने वाले और सड़कों पर चलने वाले वाहनों को परेशानी उठानी पड़ती है. पानी जमा होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है. स्थानीय व राजनीतिक लोगों ने 19 अगस्त को पानी निकासी करने को लेकर पानी में सो कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी से भी मुलाकत की थी. संजर मलिक, सलीम रजा, टिंकू खान, अरशद, मो इजाज, एहसान, तारिक रजा, मुनाजिर हुसैन, राजा राइन, जावेद मलिक, मिठु, अख्तर रिजवी, अनवर समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Hazaribagh News Today : यहां हजारीबाग से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर