रोड पर जल जमाव को हटाने में जुटा जिला प्रशासन
पगमिल के पास सड़क पर जल जमाव से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों द्वारा रोड जाम से जिला प्रशासन हरकत में आया.
हजारीबाग.
पगमिल के पास सड़क पर जल जमाव से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों द्वारा रोड जाम से जिला प्रशासन हरकत में आया. शनिवार को नगर निगम व पीडब्लूडी रोड डिवीजन के अधिकारियों ने पानी निकासी व नाली की व्यवस्था सुचारू करने के लिए काम शुरू किया. पीडब्लूडी रोड डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार, सदर सीओ मयंक कुमार और नगर निगम पदाधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में नाली की सफाई और जल जमाव से रास्ता में हुए गड्ढे को भरने का काम शुरू किया गया. जिला प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों व कई राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिला प्रशासन के इस कार्य में सहयोग किया. बता दें कि पिछले 19 अगस्त को जल जमाव से निजात के लिए प्रदर्शन किया था. पानी निकासी कार्य में जिला प्रशासन के साथ सहयोग करनेवालों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज भगत, ओबीसी मोरचा के सुरजीत नागवाला, उपाध्यक्ष कृष्ण किशोर प्रसाद, विनोद कुशवाहा, सलीम रजा, तारीक रजा, संजर मल्लिक, रेणु कुमारी, टिंकू खान समेत स्थानीय लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है