परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन रख रही है निगरानी : उपायुक्त

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा को सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 5:35 PM
an image

डीसी ने जिले के कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

हजारीबाग.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा को सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. परीक्षा के प्रत्येक बिंदुओं पर कार्य कर रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रशिक्षु आइएएस लोकेश बारंगे भी शामिल थे. उपायुक्त ने जिला प्लस टू विद्यालय, संत जेवियर स्कूल एवं हॉलीक्रॉस स्कूल में जाकर तैयारियों का अवलोकन किया. उन्होंने परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम पहुंच कर जानकारी ली. उपायुक्त ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षाएं शांति पूर्वक हो रही है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है. सीजीएल की परीक्षा के लिए हजारीबाग जिले में 70 केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों की निगरानी के लिए 29 गश्ती दल सह उड़न दस्ता दल गठित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के रूप में एक-एक पुअनि, सअनि स्तर के 70 पुलिस पदाधिकारी व तीन-तीन पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version