पौधरोपण के लिए 177 एकड़ गैर मजरूआ जमीन का होगा अधिग्रहण

दारू अंचल क्षेत्र के दिगवार तुरी बार में 177 एकड़ गैर मजरूआ खास जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:06 PM

दारू.

दारू अंचल क्षेत्र के दिगवार तुरी बार में 177 एकड़ गैर मजरूआ खास जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन करेगा. सीओ नवीन कुलू ने नाेटिस जारी किया है. यह जमीन एनएच-522 फोरलेन सड़क निर्माण में नुकसान होने वाले पेड़-पौधे को क्षतिपूर्ति करने के लिए इस जमीन को अधिकृत किया जायेगा. प्रशासन इस जमीन पर पौधरोपण का कार्य करेगी. इसकी सूचना देते हुए सीओ ने दावा आपत्ति करने वाले लोगों के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया था. तुरी बार के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ को दावा आपत्ति का आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि मेरे पूर्वजों द्वारा वर्षों से खेतीबारी कर जीवकोपार्जन कर रहे हैं. कई लोगों ने मकान बनाकर भी रह रहे हैं. इसके लिए जमीन अधिग्रहण करने की मांग की है. आवेदन देने वालों में रमेश कुमार रजक, मुकुल प्रसाद, दशरथ प्रसाद, जितेंद्र कुमार यादव, विरेंद्र कुमार, त्रिभुवन महतो, तुलसी गोप, संजय कुमार, अजीत कुमार, प्रकाश कुशवाहा समेत कई लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version