दो साल बाद निबंधन कार्यालय अपने पुराने भवन में शिफ्ट
जिला निबंधन कार्यालय लगभग दो वर्ष बाद अपने पुराने भवन में शिफ्ट हो गया. पहले की तरह जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू है.
हजारीबाग.
जिला निबंधन कार्यालय लगभग दो वर्ष बाद अपने पुराने भवन में शिफ्ट हो गया. पहले की तरह जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू है. जून 2022 से निबंधन कार्यालय अपने बगल पुराना समाहरणालय भवन में शिफ्ट किया गया था. अपना भवन नहीं होने से निबंधन कार्य में अधिकारी व कर्मियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. दो वर्ष बाद अपना कार्यालय भवन होने पर अधिकारी व कर्मियों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि जून 2022 में निबंधन कार्यालय का छज्जा इसके कुछ दिनों बाद छत का एक बड़ा हिस्सा ढहने से दो-तीन कार्यालय कर्मी घायल हो गए थे. बड़ी अनहोनी होते-होते बच गयी थी. जिला निबंधन कार्यालय ब्रिटिश समय का बना है. कार्यालय को अविलंब खाली कराया गया. इसके बाद भवन प्रमंडल ने लाखों रुपए की लागत से मरम्मत की है. छत की ढलाई, दीवारों का रंग-रोगन, दरवाजे, खिड़की की मरम्मत और फर्श को नए तरीके से बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है