प्रखंड मुख्यालय में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आज

प्रखंड मुख्यालय में 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:31 PM

दारू.

प्रखंड मुख्यालय में 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं. किसी प्रकार की त्रुटि होने पर इसका दावा आपत्ति नौ अगस्त तक भी कर सकते हैं. यह जानकारी बीडीओ हारून रशीद ने बैठक में दी. कहा कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापित करने का निर्देश दिया है. एक जुलाई 2024 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक-युवति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का भी निर्देश दिया है. इसके लिए सभी बीएलओ और सुपलवाइजर को फॉर्म 6 उपलब्ध कराया गया है. नाम जोड़ने की कार्रवाई नौ अगस्त तक चलेगी. बीडीओ ने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि मतदाता सूची में नाम जांचो अभियान सोशल मीडिया पर पोस्ट व एसएमएस करें. बीडीओ ने बीएलओ के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की. इसमें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र कुमार, भाजपा से इंद्रदेव कुशवाहा, कांग्रेस से सत्यनारायण प्रसाद, झामुमो से मुखिया महेंद्र मुर्मू, भाकपा माले से राेहित मेहता, जेबीकेएसएस से प्रकाश कुमार, आजसू से राजू कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version