होम्योपैथिक डॉक्टरों ने दुष्कर्म और हत्या की निंदा की

द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया हजारीबाग़ जिला इकाई की आकस्मिक बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 5:02 PM

हजारीबाग.

द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया हजारीबाग़ जिला इकाई की आकस्मिक बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर की अध्यक्षता में हुई. कोलकाता में डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना की आलोचना की गई. डॉ गणेश शंकर ने कहा कि घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी कोलकाता पुलिस ने केस में कोई स्पष्ट और ठोस सफलता हासिल नहीं की. हजारीबाग जिला इकाई हत्या के विरोध में न्याय की मांग को लेकर भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेगी. शनिवार को आईएमए द्वारा निकाली गई रैली में होमियोंपैथी चिकित्सक शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया की होम्योपैथिक चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. बैठक में डॉ नवेन्दु शंकर, डॉ आनंद शाही, डॉ ज्ञानेंदु जयपुरियार, डॉ राजीव, डॉ अनिल, डॉ प्रहलाद सिंह, डॉ एसके वर्मा, डॉ पंकज सहाय, डॉ धीरज, डॉ सृजन, डॉ विजय सिंह, डॉ एस के वर्मा समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version