धनेश्वर सिंह को ब्रेन हेम्ब्रेज के बाद रिम्स में भरती कराया था टाटीझरिया. झरपो बिजली सबस्टेशन में कार्यरत रात्रि प्रहरी धनेश्वर सिंह (59) की रविवार की रात रिम्स रांची में मौत हो गयी. ब्रेन हैंब्रेज के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. धनेश्वर सिंह अपनी पत्नी के साथ बिजली सबस्टेशन में रहता था. तीन जनवरी को बीमार होने पर परिजनों को लगा कि उसे लकवा मार दिया है. परिजन उसे बनासो ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ब्रेन हेम्ब्रेज की बात बतायी. इधर, उसकी मौत की सूचना मिलने पर गुस्साये परिजन व ग्रामीण शव के साथ झरपो बिजली सबस्टेशन पहुंचे और गेट के पास धरना पर बैठ गये. परिजनों ने बताया कि धनेश्वर सिंह की मौत ठंड लगने से हुई है. ठंड के कारण लकवा मार दिया. अगर रहने की अच्छी व्यवस्था हाेती, तो ठंड नहीं लगती और न ही उनकी मौत होती. धरना पर बैठे लोगों की मांग थी कि मृतक का सात माह का बकाया वेतन भुगतान किया जाये और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दिया जाये. धरना की सूचना मिलने पर सीओ नीलम टुडू घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. सीओ ने बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क कर मामला को सुलझाने को कहा. एसडीओ ने कहा कि बिजली विभाग से किसी को रखा नहीं गया है. मृतक धनेश्वर सिंह को किसी एवरेस्ट कंपनी ने रखा है. एवरेस्ट कंपनी से संपर्क करने के बाद दाह संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी गयी. उधर, एसडीओ द्वारा कुछ नहीं जानते हैं कहे जाने के बाद ग्रामीणों ने सबस्टेशन में ताला जड़ दिया है. सीओ ने परिजनों को कहा कि विभाग से बात करके परिवार के किसी सदस्य को इस सब स्टेशन में नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान मुखिया शिबू प्रसाद सोनी, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, बासुदेव प्रसाद, कौलेश्वर मिश्रा, छोटन कुमार, डाॅ दयाल प्रसाद, काशी महतो, दीपक रजक, सीताराम साव, सुरेंद्र प्रसाद, बासुदेव महतो, बासो महतो, लक्ष्मीकांत सोनी, दिनेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है