मानगढ़ में लिफ्ट एरिगेशन से होगी सिंचाई की सुविधा

मानगढ़ के किसानों को सिंचाई की समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:55 PM
an image

सांसद ने लघु सिंचाई मंत्री झरखंड सरकार को लिखा पत्र

चौपारण.

मानगढ़ के किसानों को सिंचाई की समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी. इसके लिए लघु सिंचाई मंत्री झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया है. उक्त बातें सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र दौरे के क्रम में जलाशय को अवोल्कन करते हुए कही. उन्होंने कहा मानगढ़ से ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है. लेढ़िया नदी से ग्राम ठुठी व मानगढ़ के किसानों के कृषि कार्य के लिए लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का जिक्र किया गया है. योजना किसानों के हित में महत्वाकांक्षी एवं लाभकारी साबित होगी. सांसद ने कहा जल्द ही कार्य योजना की प्रशाासनिक स्वीकृति मिल जायेगी. योजना से ठूठी, मानगढ़, लोहड़ी, नगवां, बहेरा, पुरनाडीह, कोयली सहित अन्य गांव को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. उनके साथ पूर्व विधायक मनोज यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, उदय राणा, रंजीत सिंह, पंसस जनार्धन सिंह, गुरुदेव दांगी, आदित्य चौरसिया, शिव कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version