17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग जिले के चार विस सीट के 86 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में आज होगा कैद

15,50,731 मतदाता चुनेंगे अपने पसंदीदा विधायक

हजारीबाग. जिले के चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. चार विधानसभा सीट के 86 प्रत्याशियों का भाग्य बुधवार को इवीएम में कैद हो जायेगा. चारों विधानसभा क्षेत्र के 15,50,731 मतदाता अपने पसंदीदा विधायक चुनेंगे. कुल 1812 मतदान केंद्र पर वोट पड़ेंगे. इसमें 18 से 19 वर्ष के 42578 नये मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. पहले चरण के मतदान में हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के 486 मतदान केंद्रों पर 4,40,297 मतदाता वोट डालेंगे. बरही विधानसभा सीट के 400 मतदान केंद्रों पर 3,35,339 मतदाता, बरकट्ठा विधानसभा सीट के 470 मतदान केंद्रों पर 3,79,023 मतदाता और बड़कागांव विधानसभा सीट के 456 मतदान केंद्रों पर 3,86,072 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सदर विधानसभा सीट में 23 उम्मीदवार, बड़कागांव विस क्षेत्र में 26, बरही में 17 और बरकट्ठा में 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य 13 नवंबर को इवीएम में कैद हो जायेगा. चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए 7200 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. पहचान पत्र के लिए अनिवार्य दस्तावेज : मतदाता वोटर आइडी नहीं होने के बाद भी मतदान कर सकते हैं. मतदान करने के समय पेन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक, सर्विस कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज मान्य है. इनमें से किसी एक दस्तावेज होने पर आप वोट कर सकते हैं. महत्वपूर्ण नंबर: चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर शिकायत के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बनाया है. सूचना मिलते ही नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो जायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06546-220237, 06546-220238, 06546-220242 पर सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा निर्वाचन शाखा के इमेल आइडी, इलेक्टशन डॉट हजारीबाग जीमेल डॉटकॉम पर भेज सकते हैं. इसके अलावा हजारीबाग एसपी 9431706297, सदर एसडीओ 9431140250, बरही एसडीओ 9431381176, सदर एसडीपीओ 9431706298, सदर थाना 9431706208, मुफ्फसिल थाना 9431706209, कोर्रा थाना 9471155701, बड़ी बाजार थाना 9798661546, लोहसिंघना थाना 7488468779, दारू थाना 9471194955, बड़कागांव थाना 9431706313, केरेडारी थाना 9431706314, बरकट्ठा थाना 9431706316, चलकुशा थाना 9471194956, गोरहर थाना 9431706317, चौपारण थाना 9431706318, बरही थाना 9431706304 पर जानकारी दे सकते हैं. इन बूथों पर शाम चार बजे तक होगा मतदान: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड के बुंडू-मनातू के 18 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा. इसमें मतदान संख्या एक से छह और मतदान संख्या 77 से 88 में मतदाता शाम चार बजे तक वोट डालेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों से मिलकर बढ़ाया हौसला : हजाीरबाग. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मतदान कर्मियों से मिल कर उनका हौसला बढ़ाया. उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना इस जिला की परंपरा रही है. शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग और सीसीटीवी की निगरानी में चुनाव होगी. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें