तीन माह बाद भी हत्या के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
विवाहिता की हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिता तीन माह से थाना से लेकर डीआइजी तक चक्कर काट रहे हैं.
शादी के चार माह बाद ही विवाहिता की हुई थी मौत
हजारीबाग.
विवाहिता की हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिता तीन माह से थाना से लेकर डीआइजी तक चक्कर काट रहे हैं. अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मृतका के पिता ने जन शिकायत समाधान शिविर में 10 सितंबर को शिकायत की थी. एसपी अरविंद कुमार सिंह व बरही एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने चौपारण थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह मामला चौपारण थाना कांड संख्या 181-2024 में दर्ज है. चौपारण के सूजी गांव में विवाहिता निशा कुमारी की मौत 27 मई 2024 को हुई. पिता नगीना प्रसाद दांगी ने चौपारण थाना में पुत्री को जहर खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. चतरा जिला राजपुर थाना क्षेत्र के चिरदिरी गांव की निशा कुमारी की शादी 19 जनवरी 2024 को चौपारण के सूजी गांव निवासी प्रमोद कुमार दांगी पिता सरजू दांगी से करायी. प्राथमिकी के अनुसार ससुराल वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी. सास, ससुर, पति, ननद, ननदोसी को आरोपी बनाया गया.डीएसपी के सुपरविजन में तीन लोगों पर आरोप सत्य :
मृतका के पिता ने बताया कि बरही एसडीपीओ ने इस मामले का सुपरविजन किया. रिपोर्ट की जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने एसडीपीओ से मांगी. सुपरविजन में तीन आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी.जल्द होगी गिरफ्तारी :
चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कांड का सुपरविजन बरही एसडीपीओ ने किया है. इस मामले में जिन आरोपियों की संलिप्तता है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है