त्योहारी सीजन में चौक-चौराहों पर फैली गंदगी

दुर्गा पूजा का त्योहार नजदीक आ रहा है. बरही शहरी क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. जबकि समाधान इस पावन त्योहार पर किया जाना ज़रूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 4:08 PM
an image

बरही.

दुर्गा पूजा का त्योहार नजदीक आ रहा है. बरही शहरी क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. जबकि समाधान इस पावन त्योहार पर किया जाना ज़रूरी है. लाइट और साफ-सफाई की समस्या गंभीर हो गयी है. बरही चौक पर पटना रोड में नालियां बजबजा रही है. नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है. बरही चौक से लगे अग्रवाल गली की नली जाम है. नाली का गंदा पानी गली में जगह-जगह जमा हुआ है. धनबाद रोड, गया रोड और हजारीबाग रोड में जगह-जगह कूड़े-कचरे फैले हुए हैं. कई जगह तो कचरे के ढेर लगे हैं. सड़क कूड़ेदान बन गया है.

स्ट्रीट लाइट खराब :

धनबाद रोड और गया रोड में लगी स्ट्रीट लाइट की दुर्दशा हो गयी है. स्ट्रीट लाइट के कई पोल और केबल टूट कर गिर गए हैं. गया रोड में एक भी स्ट्रीट लाइट जल नहीं रहा है. धनबाद रोड में चौक से मधुलिका तक स्ट्रीट लाइट के कई पोल व उसपर लगा केबल क्षतिग्रस्त होकर गायब हो गए हैं. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने और लाइट जगमगाने का काम नहीं हो रहा है. बरही चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट की भी स्थिति यही है. यह कभी-कभी ही जलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version