22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम नवमी को निकाला गया विभिन्न अखाड़ों का जुलूस

मुहर्रम का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह नवमी का जुलूस बरकट्ठा में निकाला गया.

प्रतिनिधि, बरकट्ठा मुहर्रम का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह नवमी का जुलूस बरकट्ठा में निकाला गया. बरकट्ठाडीह, कोनहराखुर्द मजार शरिफ, बरकट्ठा व बरवां गांव के लोग निशान, ताजिया व गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. बरकट्ठा चौक और थाना परिसर में जुलूस एकत्रित होकर पहुंचीं, जहां ताज क्लब, गुलशन क्लब, आजाद क्लब समेत अन्य क्लबों के खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ अपने कला कौशल का प्रर्दशन किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता व दारोगा रमेश हजाम ने लाठी भांजकर लोगों को अपना हुनर दिखाया. मुहर्रम को लेकर बरकट्ठा में चारों ओर इस्लामिक झंडा, इमामबाड़े पर निशान और आकर्षक ताजिया बनाया गया है. पर्व को लेकर ग्राम कोनहराखुर्द स्थित कर्बला, सक्रेज, कोनहराकला, घंघरी, जमुआ, शिलाडीह गांवों में कर्बला की रंग-रोगन, साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था की गयी है. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नवमी को कर्बला पहुंच कर चादर पोशी, फातेहा कर अपनी नेक मुरादे मांगी. जुलूस में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, मौलवी मेराज खान, नसीम खान, मो जाहिद खां, मुस्लिम अंसारी, गफ्फार खां, मो नसीम खां, मो जसीम, सन्नी खान, मो नाजा, अब्दुल शकूर अंसारी, खलील अंसारी, सुल्तान अंसारी, मिन्हाज अहमद, हाजी फहीम खां, जया अहमद, अयान अहमद, समीर अहमद, इकबाल अंसारी, बबलू खान, अनवर हुसैन, मो सत्तार, इमरान खान, नाजीस खान, मो सद्दाम, आजाद अंसारी, मो कासीम, मो सोहेल, बबुनी मियां समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें