रक्षाबंधन त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
टाटीझरिया.
रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. बहन-भाई के प्यार का प्रतीक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी. सोमवार की सुबह लोग स्नान कर देवी-देवताओं की पूजा अर्चना किए. इसके उपरांत भद्रा नक्षत्र पड़ने के कारण दिन के 1:30 बजे के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जन्म-जन्म तक सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया. वहीं, भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया. इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा. घर के बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा. साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांच भरा था. रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आए. ईश्वर पूजन के बाद भाई को तिलक मिष्ठान पूजन नारियल रुमाल के साथ बहन ने राखी बांधी. प्रखंड के शिव मंदिर धरमपुर, फौजदारी बाबा मंदिर होलंग, बाबा बालक नाथ मंदिर टाटीझरिया शिव मंदिर मंडपा, झरपो मंदिर, व अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है