प्रभु का रूपांतरण चर्च व पल्ली पुरोहितों का त्योहार मनाया

कैथोलिक आश्रम परिसर में रविवार को महागिरिजाघर प्रभु का रूपांतरण चर्च व पल्ली पुरोहितों का त्योहार मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 4:57 PM
an image

हजारीबाग. कैथोलिक

आश्रम परिसर में रविवार को महागिरिजाघर प्रभु का रूपांतरण चर्च व पल्ली पुरोहितों का त्योहार मनाया गया. संतजोन मेरी बियानी कैथोलिक डायसिसिएशन के संत रक्षक थे. उन्हीं की याद में यह त्योहार पल्ली पुरोहितों ने मनाया. इस दौरान प्रभु का रूपांतरण महागिरिजाघर में पूजा अर्चना और प्रार्थना की गयी. प्रार्थना की अध्यक्षता श्रद्धे बिशप स्वामी आनंद जोजो ने किया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि संत जोन मेरी बियानी के गुणाें को अपने जीवन में अपनाये. उनके राह पर चले. पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम महिला संघ की अगुवाई में की गयी. दीपूगढ़ा महिला संघ के लोगों ने चर्च में भक्तिमय मधुर संगीत पेश किया. बिशप आनंद जोजो के साथ पल्ली पुरोहित फादर अंटोनी केजे, फादर रेमंड, फादर प्रदीप, फादर मैथ्यू, फादर जोजेसी, फादर टोमी शामिल थे. पुरोहितों का स्वागत किया गया. चर्च में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. काथलिक सभा के अध्यक्ष पीटर पॉल, इग्नासियुस हेंब्रम, सिलास भेंगरा और बहुत सारे प्रतिनिधि सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version