झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मेरे साथी मेरे प्यार तीन को हाेगी रिलीज

फिल्म में मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को बेहतर ढंग से रेखांकित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 4:31 PM

हजारीबाग. झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म मेरे साथी मेरे प्यार तीन जनवरी को हजारीबाग के लक्ष्मी चित्र मंदिर में रिलीज होगी. शिवम पार्वती आर्ट्स क्रियेशन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता एवं लेखक अजय वीरेंद्र शाह हैं. हजारीबाग और रांची से इनका संबंध है. इस फिल्म में मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को बेहतर ढंग से रेखांकित किया गया है. यह जानकारी फिल्म पत्रकार सह पीआरओ कालीदास पांडेय ने दी. फिल्म की शूटिंग हजारीबाग और रांची की खूबसूरत वादियों में की गयी है. कलाकारों में विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चंद्र, वीरेंद्र, सीमा, रेणु, अशोक, रौशन, गुड़िया यादव ने भूमिका निभायी है. फिल्म में संगीत नितेश निराला ने दिया है. जयराम प्रसाद व गोपलचंद्र द्वारा प्रस्तुत इस पारिवारिक फिल्म की कहानी ग्रामीण परिवेश से प्रारंभ होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version