बालिका में लिटिल बूट एसफी टीम विजेता
हजारीबाग.
खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कर्जन ग्राउंड मैदान में खेला गया. दारू के जिनगा टीम ने मटवारी एसफसी टीम को 1-0 से हराकर विजेता बना. बालिका टीम में लिटिल बूट एफसी ने आवासीय विद्यालय एफसी को 1-0 से हराकर विजेता बनीं. विजेता और उपविजेता टीम को भाजपा नेता शेफाली गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. शेफाली गुप्ता ने कहा कि खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी अपने गांव और राज्य का नाम देश स्तर पर रौशन करें. खिलाड़ियों को हमेशा मदद करूंगी. कुल 75 पंचायत की टीमें भाग ली थी. बालिका समूह में मैन ऑफ द मैच लिटिल बूट एफसी की टीम से दुर्गी सोरेन व मैन ऑफ द सीरीज आवासीय विद्यालय एफसी टीम के पूर्निमा कुमार को दिया गया. बालक समूह में जिनंगा की टीम से विकास कुमार व मैन ऑफ द सीरीज मटवारी टीम से राजदीप राज को दिया गया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत खिलाड़ियों में तिरंगा का वितरण किया गया. मौके पर वकील कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना गुप्ता, शशि शर्मा, विकास कुमार, ललित उरांव, शशि कुमार दास, अनुज भारती, बब्लू कुमार, जीतेन्द्र कुमार, बिक्कू कुमार, गौरव कुमार, पवन राम, कार्तिक राम, भाजपा नेता कुंवर मनोज सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, अजय कुमार साहू, रंधीर पाण्डेय, विशाल वाल्मीकि, मनमीत अकेला, मनीष कुमार, रेणुका साहू, भानुमति, आलोक कुमार, सचिव कौलेश्वर गोप, सुरजीत सिंह, राम बाबू प्रसाद, पवन गुप्ता, अजय पांडे, अनिल पांडे, रानी शुक्ला, महेंद्र राम बिहारी, दामोदर प्रसाद, मुकेश ठाकुर, विजुल देवी, राम बाबू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है