मुड़िया के बीच जंगल से अवैध आरा मशीन जब्त
वन विभाग ने लकड़ी तस्कर के विरुद्ध लागातार छापेमारी अभियान चला रहा है.
भारी मात्रा में लकड़ी के बोटे और पटरा बरामद
चौपारण.
वन विभाग ने लकड़ी तस्कर के विरुद्ध लागातार छापेमारी अभियान चला रहा है. वन कर्मियों ने मंगलवार को गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयनी के अंतर्गत मुड़िया रक्षित वन में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को जब्त किया. छापेमारी दल को देखते ही तस्कर और मजदूर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए. छापेमारी दल ने एक आरा मशीन सेट, लकड़ी के बोटे और भारी मात्रा में पटरा जब्त किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल मो आयूब अंसारी ने बताया अभियान में प्रभारी वनपाल मुकेश कुमार हजारीबाग, उस्मान अंसारी, छत्रपति शिवाजी कोडरमा, वनरक्षी कुलदीप कुमार महतो, अनिल रमन, कुंदन कुमार, दुर्गा प्रसाद महतो, वालटर बारला, श्रवण कुमार मेहता सहित कई वनकर्मी शामिल थे. अंसारी ने बताया तस्कर और मशीन लगाने वाले के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है