अतिक्रमण मुक्त कर वन भूमि को किया सीमांकन, लगाये पौधे
पर्यवारण के प्रति वन विभाग इन दिनों काफी सक्रिय है.
चौपारण.
पर्यवारण के प्रति वन विभाग इन दिनों काफी सक्रिय है. एक ओर बंजर वन भूमि पर हरियाली लौटाने के लिए वन विभाग सक्रियता दिखा रही है. वन भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध एक बार पुनः वन विभाग मंगलवार को सक्रिय हो गये. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वन कर्मियों ने वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सीमांकन किया. उसके बाद घेराबंदी कर सैंकड़ों पौधे लगाये. अभियान में शामिल प्रभारी वनपाल राहुल कुमार ने बताया कुछ दिनों पूर्व हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त किया गया. वन भूमि से कुछ लोगों का मोह भंग नहीं हुआ है. जीटी रोड किनारे दोनों साइड में वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कर भूमि पर पौधे लगाने के लिए सैकड़ों गड्ढे खोद रखे हैं. इसपर पौधे लगाने की शुरुआत की गयी. पौधे की सुरक्षा के लिए स्थल की घेराबंदी भी की जा रही है. अभियान में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, बरही रेंज के प्रभारी वनपाल अमर आनंद सरस्वती, बरकट्ठा वनपाल आनंद सिंह, वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, भूपेंद्र कुमार, संटू कुमार, शिशिर मिंज, उमेश कुमार, अशोक कुमार, सुखदेव यादव, अशोक यादव सहित अन्य दैनिक वनकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है